मधेपुरा में जेपीएल के चौथे क्रिकेट टूर्नामेंट संस्करण का फाइनल मुकाबला
आयोजक टीम जोरगामा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जोरगामा कप्तान रोहित
कुमार
ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहली पारी में जोरगामा ने 20 ओभर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाई। 169 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मधेपुरा ने 13.
4 ओभर में बिना कोई विकेट खोए
आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम कर लिए। मधेपुरा की टीम के तरफ से
इस्तिकार ने सर्वाधिक 91 रन बना के फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया। जबकि बिट्टू ने 53 रन बनाए। जेपीएल के चौथे संस्करण का फाइनल मुकाबले को
मधेपुरा ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया। मेन ऑफ द सीरीज़ मधेपुरा टीम के साकिब
को घोषित किया गया।
बुधवार के मैच का आँखो देखा हाल हिंदी में आर्यन कुमार ने तथा अंग्रेजी में ई
निखिल वर्मा ने सुनाया। निर्णायक की भूमिका चर्चित क्रिकेटर गुंजन कुमार और नीरज
कुमार बंटी ने निभाया। स्कोरिंग आशुतोष कुमार ने किया।
फाइनल मुकाबले मैच के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना
मंचासीन थे।
फाइनल मैच में मधुर मंडल ने विजेता टीम को नगद 10000 रुपया प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया वही एम पी क्लासेज के
निदेशक मिथिलेश कुमार ने उप विजेता टीम को 5100 रु नगद प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया। विजेता टीम को सीरीज़
ट्राफी मुख्य अथिति पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के द्वारा प्रदान किया गया।
मौके पर विशिष्ट अथिति रामनरेश सिंह राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी,
राकेश राम जिला पार्षद प्रतिनिधि,
अभय कुमार गुप्ता मुखिया, मिथिलेश कुमार आर्य पूर्व मुखिया, स्वदेश कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष,
शिवू कामती पूर्व प्राचार्य के पी महा विद्यालय,
किशन लाल शर्मा, एम पी क्लासेज के निदेशक मिथिलेश कुमार,
जदयू जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव,
भारत भूषण सिंह, पूर्व सरपंच उपेंद्र नारायण चौपाल,
जगरनाथ झा, जेपीएल अध्यक्ष मनोज मंडल, सचिव आज़ाद कुमार, संतोष चौरसिया, आनंद राज, फूल कुमार, जाप छात्र महासचिव अमित यादव, दिलीप चौरसिया सहित हजारो की शंख्या में दर्शक खेल मैदान
छाये रहे ।
मधेपुरा: जेपीएल के अंतिम लीग मैच में मधेपुरा ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2017
Rating:

