मधेपुरा जिले के
मुरलीगंज में सेंट्रल बैंक के प्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर उन्हें एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई.
मुरलीगंज
नगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार चौधरी मंगलवार 31/10/ 2017, मंगलवार को
प्रबंधक के पद पर से सेवानिवृत्त हो गये.
इस अवसर पर
मुरलीगंज सेंट्रल ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया
गया, जिसमें उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. श्री सुरेंद्र कुमार चौधरी बहुत ही
मिलनसार एवं सहयोगी तथा मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं. मुरलीगंज शाखा में
उन्होंने 30 अप्रैल2016 को पदभार ग्रहण
किया और 31 /10/2017 को सेवानिवृत्त हुए. बैंकिंग सेवा में
आने से पहले वे गणित विषय के कुशल प्राध्यापक रहे हैं.
विदाई के मौके
पर शाखा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे जिनमें वरीय प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्रा, उपप्रबंधक मोलो कामती ,
रंजीत रमण कैशियर, निरंजन भारती, शंभू मंडल, निर्मल कुमार, शिवकुमार, प्रणय साह, विशाल कुमार, टिंकू
साह, संतोष भगत ,रामगोपाल अग्रवाल आदि
मौजूद थे.
सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2017
Rating:
