सर्वश्री आशुतोष
महाराज की याद में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मधेपुरा जिला मुख्यालय में गोशाला परिसर में हरि कथा
का प्रारंभ हो गया है।
हरि कथा का उद्घाटन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ बी राणा, अवकाश प्राप्त
शिक्षक तथा श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक परमेश्वरी यादव एवं राधाकृष्ण
संगम के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी, ट्रस्टी रिंकी यदुवंशी एवं प्रो वैद्यनाथ यादव ने संयुक्त
रूप से किया।
मौके पर राजेश कुमार,
कृति नारायण मंडल, अमरेंद्र यादव, किशोर कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित
हुए।
कथा का प्रारंभ
: दिव्य ज्योति संसथान से मुख्य कथा व्यास
साध्वी सुधा भारती ने बाली वो सुग्रीव विवाद वो मिलन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मनुष्य के सुख वो दुःख उनके अपने कर्म के फल हैं। साध्वी सुधा ने गीता पर प्रकाश
डालते हुए पूर्व जन्म एवं वर्तमान पर विस्तार से बताया।
साध्वी अमृता भारती, पुष्पा भारती एवं सोनिया भारती ने कई भजन गाकर श्रद्धालुओं
को भक्ति रस में डुबो दिया।
स्वामी श्री यादवेंद्रानंद जी ने हरि कथा का सञ्चालन किया तथा श्रीसंत कुमार ने हरि कथा की संपूर्ण व्यवस्था संभाली। ऑर्गन एवं हारमोनियम पर गायक गोपालजी, ताबलाबादक हेमकान्तजी, पंडित श्री रामंजी बाबा, पंडित कन्हैयाजी आदि उपस्थित रहे।
स्वामी श्री यादवेंद्रानंद जी ने हरि कथा का सञ्चालन किया तथा श्रीसंत कुमार ने हरि कथा की संपूर्ण व्यवस्था संभाली। ऑर्गन एवं हारमोनियम पर गायक गोपालजी, ताबलाबादक हेमकान्तजी, पंडित श्री रामंजी बाबा, पंडित कन्हैयाजी आदि उपस्थित रहे।
(ए. सं.)
मधेपुरा: गोशाला परिसर में हरि कथा प्रारम्भ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2017
Rating:
