मधेपुरा जिला में सुखासन चकला में कल 11 नवंबर से 2 दिनों का सत्य साईं बाबा
का 24 घंटे का विश्व अखंड भजन होने जा रहा है.
सत्य साईं सेवा संगठन सहरसा बिहार
के द्वारा आयोजित इस भजन में कल 11 नवंबर को संध्या 6:00 से 9:00 बजे तक कई जगहों
की मण्डली के द्वारा भजन होगा जो लगातार चलता रहेगा जबकि 12 नवंबर को संध्या 4:00
से 6:00 बजे तक सभी भक्तगण मिलकर विश्व अखंड भजन करेंगे. इसके बाद संध्या 6:00 बजे
से 7:00 बजे तक आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा.
श्री सत्य साईं सेवा संगठन सहरसा
बिहार की तरफ से होने वाले इस आयोजन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह तथा प्रकाश सिंह
ने लोगों से अपील की है कि बड़ी से बड़ी संख्या में आकर इस भजन का लाभ उठाएं और
धर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करें.
(नि. सं.)
मधेपुरा में सत्य साईं बाबा के लिए 24 घंटे का विश्व अखंड भजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2017
Rating: