मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र
में आज हुई दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई और उस पर बैठा एक अन्य बालक बुरी
तरह जख्मी हो गया जिसे रेफर कर दिया गया है.
जानकारी मिली कि मृतक मो० निसार पूर्णिया
जिले के रूपौली थाना के बाकी- बहदुरा का निवासी था। मोहम्मद निसार जो अपनी मौसेरी बहन
जदुआपट्टी निवासी मो. सिराजुद्दीन की बेटी समाना खातून के निकाह में शामिल होने
आया था। निकाह 23 नवंबर को ही संपन्न हो गया था जिसके बाद आज ये दोनों हीरो
ग्लैमर मोटर साइकिल से मुरलीगंज कुछ घरेलू सामन की खरीददारी करने मुरलीगंज गए थे
जहाँ से लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुमारखंड
थानाक्षेत्र के छर्रापट्टी नहर के पास एसएच 91 पर आज एक बाइक को
अज्ञात स्कार्पियो ने जबरदस्त ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद निसार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर
पीछे बैठा नजरे आलम (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ स्थिति गंभीर देखकर
उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
बहन के निकाह में शामिल होने आया था: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2017
Rating: