मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में तेज रफ्तार से पीपरा की ओर जा रही स्कूल बस की
ठोकर से बाइक सवार सहित चालक घायल हो गया,
जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार ज्ञान बिहार युनिवर्सल स्कूल मधेपुरा की स्कूल बस बच्चों को
लाने के लिए तेज गति से पीपरा की ओर जा रही थी । उधर से सिंहेश्वर की ओर तरहा
निवासी संदीप मंडल अपने भाई के साथ आ रहे थे । सुबह 6 बजे के लगभग धुंध और रफ्तार
के कारण स्कूल बस ने सवार को ठोकर मार दी
। ठोकर लगने से बाइक सवार सडक पर ही गिर गया ।
ग्रामीणों ने उसे उठा कर सीएचसी
सिंहेश्वर लाया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद संदीप मंडल की गंभीर स्थिति को देखते
हुए को मधेपुरा रेफर कर दिया ।
सावधान! कुहासा बन रही दुर्घटना की वजह: स्कूल बस से बाइक सवार घायल, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2017
Rating: