

कुछ ही वर्षों में हजारों छात्र-छात्राओं को
कम्प्यूटर तकनीक की बेहतरीन जानकारी देने वाले समिधा ग्रुप के प्रशिक्षक संदीप
शांडिल्य के
खाते में एक अद्भुत और अकल्पनीय उपलब्धि तब जुड़ गई थी जब बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा आकर समिधा ग्रुप में कुशल युवा कार्यक्रम का
उद्घाटन किया था. और आज का दिन भी इस संस्था के लिए उपलब्धि भरा ही रहा.

समिधा ग्रुप के परिसर में आज नए कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का शुभारम्भ बिहार
कौशल विकास मिशन अंतर्गत मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल व अन्य के द्वारा किया
गया. आज के समारोह का उद्घाटन मधेपुरा जिलाधिकारी मो. सोहैल सहित तमाम अतिथियों ने
दीप प्रज्ज्वलित करके किया. मुख्य अतिथि के तौर पर विकास कुमार (पुलिस अधीक्षक), चेतन कश्यप (रिजनल मैनेजर,
रीजनल बिज़नस ऑफिस), राम कुमार सिंह (महा
प्रबंधक, उद्योग विभाग), हर्षवर्धन
कुमार (एल.डी एम्.), रंजन कुमार झा (एल.डी.एम), संजय कुमार करण (मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक),
रश्मि कुमारी (उप शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट
बैंक), रमेश कुमार (प्रबंधक, बैंक ऑफ़
बरोदा), लखन लाल रजक (निदेशक,आरसेटी),
मुकेश कुमार (प्रबंधक, उद्योग विभाग) ,
प्रसून सिंह (मेनेजर जिला परमर्श सह नियोजन केंद्र), रवि प्रकास सिंह (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) मौजूद थे.
समिधा ग्रुप की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान
करके किया गया. समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शाण्डिल्य ने स्वागत भाषण मे कहा कि सम्पूर्ण
बिहार मे बस बारह केंद्र को अपने पुराने परिसर मे ही नए केंद्र स्थापित करने की
अनुमति बिहार कौशल विकास मिशन, बिहार सरकार प्रदान की गयी है. अब समिधा ग्रुप के एक ही
प्रांगण मे कुल 240 छात्र एक साथ बुनियादी कंप्यूटर, संवाद कौशल और व्यवहार कुशलता सम्बंधित तीन महीने का क्लास कर सकते हैं. कहा
कि जिलाधिकारी मो. सोहैल के नेतृत्व मे मधेपुरा लगातार नए-नए मुकाम हासिल कर रहा
है. जानकारी दी गई कि समिधा ग्रुप अपने सारे छात्रों के लिए निःशुल्क बेसिक
हार्डवेयर, परीक्षा उपयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न का भी वर्ग
आयोजित करती हैं.
बताया कि समूचे बिहार मे कुशल युवा केंद्र की शुरुआत लगभग एक वर्ष पूर्व बिहार
के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों समिधा ग्रुप के इसी प्रांगण से हुई थी.
जी.एस.टी. प्रशिक्षण और रोजगार सम्बंधित ट्रेंनिंग की भी शुरुआत मधेपुरा
जिलाधिकारी के द्वारा मधेपुरा से ही की गई, जिसे अब सम्पूर्ण बिहार के हर जिले मे
लागू कर दिया गया हैं.
जिलाधिकारी मो. सोहैल ने अपने संबोधन मे कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम में मधेपुरा
लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रही हैं. सभी छात्रों के लिए जी.एस.टी. प्रशिक्षण सह
रोजगार की भी शुरुआत मधेपुरा से हुई. रोजगार के लिए लगातार प्रशासन प्रयासरत हैं.
उन्होंने रीजनल मैनेजर से आग्रह किया कि बैंक वाले सर्वे वाले काम या मार्केटिंग
के काम के लिए कुशल युवा कर चुके छात्रों को प्राथमिकता प्रदान करें. कहा कि और भी
नए केन्द्रों को खोलने की योजना है ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके. जिलाधिकारी
ने कहा कि बिहार सरकार के अलावे भारत सरकार की भी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास
योजना बिहार सरकार के साथ समूचे बिहार में अलग अलग स्किल पर काम शुरू करने जा रही
है जिसका सीधा फायदा बिहार के युवाओं को मिलेगा.
मौके पर मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कुशल युवा केंद के सचिव
संदीप शाण्डिल्य सहित तमाम छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ दी. चेतन कश्यप (रीजनल मैनेजर, रीजनल बिज़नस ऑफिस) ने
फीता काट कर केंद्र की शुरुआत की, जहाँ इस केंद्र के प्रथम बैच के 120 छात्र उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने समूचे केंद्र का निरीक्षण किया.
इस यादगार अवसर पर जिलाधिकारी सहित अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र वितरण वितरण
भी किया गया. सफलतापूर्वक वर्ग समाप्त करने के बाद कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण
पत्र नेहा कुमारी, चंपा कुमारी, मिथलेश कुमार सहित अन्य को, रक्तदान शिविर मे भाग लेकर रक्तदान करने के लिए राजकुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, पप्पू
कुमार सहित अन्य को, कुशल युवा कार्यक्रम के बाद रोजगार
प्राप्त करने वाले छात्र सुनील कुमार, मो. अजहरुद्दीन आदि को
दिया गया.
सभी अतिथियों के साथ छात्रों का ग्रुप फोटोग्राफी भी करवाया गया. मौके पर
राहुल यादव (माया), मनीष कुमार, शिवशंकर कुमार, संतोष
कुमार झा, दिलीप कुमार झा, कुमार
आशुतोष, बिरेश कुमार, सोनू कुमार,
प्रशांत कुमार, अजहरुद्दीन, सुशिल, मुन्नी कुमारी, प्रियंका
कुमारी, प्राइवेट स्कूल संध किशोर कुमार, बिपिन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार मोनी, आशीष सोना, दीपक
यादव (माया), बिपिन कमांडो, असफाक आलम,
पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.
मधेपुरा के तकनीकी विकास में अहम समिधा ग्रुप की उपलब्धियों में जुड़ा एक और नया अध्याय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2017
Rating:
