मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र
के ग्राम पंचायत बेहरारी स्थित मध्य विधालय कोल्हुआ पूर्व में एक समारोह आयोजित कर
बिहार सरकार के काबीना मंत्री प्रो. रमेश ऋषिदेव का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित
किया गया।
समारोह प्रखंड जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष
पप्पू कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीँ रामपुर लाही पंचायत
स्थित काली मंदिर जीतपुर में आयोजित मेला में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
मंत्री प्रो. रमेश ऋषिदेव ने कहा कि मेला के आयोजन से आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।
लोगों में भगवान के प्रति आस्था कायम रहता है।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ई राहुल कुमार.
रामदेव ऋषिदेव, छेदी प्रसाद यादव, दीपक कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, ललन सादा,
नरेश कुमार, शशि यादव, महेन्द्र ऋषिदेव, सुबोध कुमार सहित बड़ी संख्यां में ग्रामीण
एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
काबीना मंत्री प्रो. रमेश ऋषिदेव का नागरिक अभिनन्दन समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2017
Rating:
