मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे साहुगढ़ छठ घाट पर छठव्रतियों को आने-जाने में
कठिनाइयों का सामना करना होगा. ज्ञात हो कि उक्त छठ घाट पर साहुगढ़ के कई गाँवों से
लोग छठ महापर्व मनाने आते हैं.
पर इनके आने-जाने के लिए एक मात्र सड़क है, जो सड़क पूर्णतया जर्जर व जानलेवा हो गई है. इस सड़क से
आने-जाने वाले लोग कभी भी काल के गाल में समा सकते हैं.
स्थानीय ग्रामीण बताते है कि ये सड़क
आज कई वर्षों से टूटी-फूटी हैं. इस ओर न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही जिला प्रशासन
ने ध्यान दिया है. कई बार तो भीषण हादसा होते-होते रह गया. विगत महीने एक ट्रक
(हाइवा) ने पलटी मार दिया था. बड़ी मुश्किल से ट्रक में बैठे ड्राईवर-खलासी की जान
बच पाई थी. फिर भी इस ओर कोई देखने वाला नहीं हैं.
मधेपुरा: साहुगढ़ छठ घाट पर पहुँचने में व्रतियों को करना होगा परेशानियों का सामना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2017
Rating: