मधेपुरा जिले के शंकरपुर
में धान की फसल पकने के बाद हो रहे लगातार तीन दिनों से बारिश से किसानों के होश उड़
रहे है।
किसानों ने बताया कि धान पकने के बाद जिस तरह से लगातार तीन दिनों से पानी
बरस रहा है यदि इसी तरह ये होता रहेगा तो धान की फसल चौपट हो जायेगी ।
उनका कहना था कि जिस
समय धान को पानी की आवश्यकता थी उस समय वर्षा नहीं हुई जिसके कारण किसान को पंपसेट से पटवन करना पड़ा.
अब धान की फसल पकने के बाद किसान उसे काटकर तैयारी करने की योजना बना रहे थे और कुछ किसानों ने धान को काटकर खेत में पसार भी
दिया है। और ऐसे में इसी तरह वर्षा होती रहेगी तो धान की फसल बर्बाद हो जाऐगी और
उपज में भी भारी कमी आने की आशंका है।
प्रखंड क्षेत्र के
किसानों से जब धान फसल के बारे में राय ली गई तो उन्होंने ने बताया कि सरकार तो
किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर ही रही है और अब प्रकृति भी किसान के साथ इन्हें
बर्बाद करने का खेल कर रही है. बेमौसम वर्षा
और धूप से फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
बेमौसम बारिश से उड़े किसानों के होश: धान की फसल बर्बाद होने की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2017
Rating: