अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी नशे की हालत में गिरफ्तार

मधेपुरा। शंकरपुर थाना पुलिस ने नशे की हालत में दो अपराधियों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधी नशे की हालत में भी थे


जानकारी के अनुसार अपराधी गिद्धा पंचायत के मध्य विधालय गिद्धा में आयोजित काली पूजा मेला के अवसर पर मैया जागरण देखने के बाद वार्ड नंबर 10 कजरा गांव में बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे. इसी क्रम में एक अपराधी राहगीर से उलझ गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने शंकरपुर थाना पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधी को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

इस बावत थानाध्यक्ष प्रसून्नजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी स्थानीय थाना के गौरराहा निवासी विलास महतो एवं रुपेश दास हैं। इन दोनो के विरूद्ध सिहेश्वर एवं शंकरपुर सहित अन्य कई थानो में करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी तलाश पुलिस को लंबे से समय थी।
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी नशे की हालत में गिरफ्तार अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी नशे की हालत में गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.