लायंस क्लब मधेपुरा
ने क्लब के उपाध्यक्ष डाक्टर दिलीप कुमार सिंह के पूज्य स्वर्गीय पिता के प्रति श्रद्धांजलि
हेतु शोक सभा का आयोजन क्लब के अध्यक्ष डाक्टर सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में
किया ।
श्रद्धांजलि सभा में
लायंस क्लब के सदस्यों ने कहा कि डॉक्टर डी. के. सिंह के पिता शिव नारायण यादव एक
मृदुभाषी,
समाजसेवी, एक कुशल गुरु और अच्छे कृषक भी थे । राजनीति में भी उनकी रुचि थी । उनकी
कर्मशीलता एवम सदव्यवहार अनुकरणीय है ।
सभी सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख उनकी
आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की । इस शोक सभा में डॉ. लायन मिथिलेश
कुमार, लायन मनीष सर्राफ,लायन प्रो० अरूण कुमार,
लायन चंद्रशेखर कुमार एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
(नि.सं.)
लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह के पिता के निधन पर शोक सभा आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2017
Rating:
