तकनीकी सहायक पद के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता: डीएम

स्थानीय जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र, मधेपुरा मे जी.एस.टी. ऑपरेटर एवं कुशल युवा कार्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया.

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी मो. सोहैल के साथ डिप्टी कमिश्नर बिपिन कुमार झा, योगेन्द्र प्रान्सुखा, अध्यक्ष व्यापार संघ, नितेश कुमार, राजेश कुमार, प्रसुन्न कुमार सिंह मौजूद थे. 

सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत समाहरोह का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रकाश सिंह, डी.आर.सी.सी. मनेजर प्रसून कुमार सिंह, सुधाकर सुमन ने किया. स्वागत भाषण मे समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शाण्डिल्य ने जानकारी दी की जी.एस.टी. ट्रेनर की शुरुत मधेपुरा से हुई थी, जिसके लिए अपने जिलाधिकारी को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा सम्मानित भी किया गया था और आज यह ट्रेनिंग समूचे बिहार मे प्रदान किया जा रहा हैं. कल पटना मे नीतिश जी ने घोषणा की है कि सभी कुशल युवा कार्यक्रम कर चुके छात्रों को एक टेबलेट कंप्यूटर निःशुल्क प्रदान किया जायेगा. 

साथ ही महेश गामरे, कोलते कंप्यूटर, सुधाकर सुमन, फनिलाल कंप्यूटर, सारा प्रियदर्शी, मुन्नी कुमारी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला स्तर पर जो भी कार्यालय सहायक की बहाली की जाएगी केवाईपी पास छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी बहुत ही सरल है. इसे बस समझने की जरूरत है. कहा कि जीएसटी ट्रेनिंग कर चुके छात्रों का पूरा ब्यौरा जिले के वेसाइट पर उपलब्ध है. जिससे व्यापारी संपर्क कर सरल तरीके से जीएसटी दाखिल कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि छात्र चाहें तो तीन से चार साल में अच्छा टैक्स कंसलटेंट बन सकते हैं. ट्रेनिंग सफल रूप से चलने के किए जिलाधिकारी ने टैक्स डिपार्टमेंट के जयपाल कुमार को बुके और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रकाश सिंह का धन्यवाद ज्ञापन किया. 

जी.एस.टी. प्रशिक्षित सफल छात्र आलिया, दीपा कुमारी, मुन्नी कुमारी, सारा प्रियदर्शी, सोनम कुमारी सहित कुल साठ छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया. कुशल युवा कार्यक्रम सफल होने वाले छात्र सुमित राज, रीना, सारा, सिंटू, नजराना, लता, प्रियंका, अविनाश, जयकुमार, कुंदन, मिराज सहित समिधा ग्रुप, फनिलाल कंप्यूटर, कोलते कंप्यूटर, मुरलीगंज कंप्यूटर सेण्टर के सैकड़ो छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. 

धन्यवाद ज्ञापन प्रसून कुमार सिंह ने किया. मंच संचालन समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शाण्डिल्य ने किया. अंत मे सभी छात्रों ने जिलाधिकारी के साथ ग्रुप फ़ोटो खिंचवाया.
तकनीकी सहायक पद के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता: डीएम तकनीकी सहायक पद के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता: डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.