मधेपुरा जिले में प्रशासन की चुस्ती के बावजूद छठ के दौरान अब तक कुल दो मौतें
हो चुकी हैं.इलाके में मातम का माहौल है.
आज सुबह के अर्घ्य के दौरान जहाँ जिले के कुमारखंड प्रखंड के
यदुआपट्टी वार्ड नंबर 3 में उगते सूर्य को अर्घ्य
देने के दौरान एक 17 वर्षीय बालक सुमन कुमार की मौत हो गई ।
वहीँ दूसरी दुःखद घटना में मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय के पीछे वाले तालाब में
डूबने से गोलू कमार (उम्र 12 वर्ष) पिता रामदेव यादव कामत टोला वार्ड नं. 15 मुरलीगंज
की मौत हो गई. बताया गया कि छठ पूजा के दौरान प्रखंड मुख्यालय के पीछे बने तालाब से
पूजा कर परिजन जब घर वापस गए तो अपने बच्चे को नहीं देखा. शंका होने पर लोग जब
वापस तालाब गए तो बच्चे की लाश नजर आई. छठ के ही रोज बेटे की लाश देखकर माँ की स्थिति बेहद खराब थी.
अबतक मिली इन दो ख़बरों से दोनों परिवारों में मातम का माहौल
है.
छठ के दौरान मौतों की संख्यां बढ़ी, मुरलीगंज में भी एक किशोर की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2017
Rating:
