मधेपुरा जिले भर में छठ का पर्व श्रद्धापूर्वक और सुरक्षित ढंग से मनाने की
सूचना के बीच जिले के कुमारखंड प्रखंड से एक दुःखद खबर आ रही है.
कुमारखंड के यदुआपटटी वार्ड नंबर 3 में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक
17 वर्षीय बालक के पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी
मौत हो गई । जानकारी के अनुसार इसरायन खुर्द पंचायत के यदुआपटटी में छठ घाट पर
अर्घ्य देने के दौरान डोमी साह के 17
वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की मौत हो गई ।
वहां मौजूद लोगों ने उसे पानी से निकालकर पीएचसी कुमारखंड लाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत
घोषित कर दिया । सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया ।
छठ में मातम: अर्घ्य देने के दौरान पैर फिसला, डूब कर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2017
Rating: