मधेपुरा। जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा चौक पर बुधवार को आॅटो और
बाईक की भिडं़त में एक युवक की मौत हो गई।
वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से
जख्मी हो गये। जिसका ईलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र स्थित हीरापट्टी गांव
निवासी अभिनंदन यादव एवं पवन कुमार बाइक से खुर्दा मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे
। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक आॅटो से बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिसमें दोनो
बाइक सवार और आॅटो चालक भी जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों ने जख्मी को पीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां अभिनंदन
यादव को डाॅक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर से जख्मी अन्य दो
लोगों को प्राथामिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर
कर दिया गया।
घटना को लेकर कुमारखंड पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुटी है।
दुर्घटना: आॅटो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2017
Rating:

