बी. एन. मंडल
विश्वविद्यालय, मधेपुरा
के सात अंगीभूत महाविद्यालयों में बी. एड. (सत्र 2017-19) में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि गुरुवार
को समाप्त हो रही है।
ये काॅलेज हैं- टी. पी. काॅलेज,
मधेपुरा, पी. एस. काॅलेज,
मधेपुरा, डी. एस. काॅलेज, कटिहार, फाॅरबिसगंज काॅलेज, फाॅरबिसगंज काॅलेज, फारबिसगंज, एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा, आर. एम. कालेज, सहरसा और आर जे एम कालेज सहरसा ।
यह जानकारी प्रति कुलपति
प्रोफेसर डॉ. फारूक अली ने दी। उन्होंने बताया कि पर्व-त्योहारों आदि को देखते हुए
प्रथम सूची के विद्यार्थियों को यह आखिरी मौका दिया गया था। इसके बाद अंगी भूत
महाविद्यालयों के लिए दूसरी सूची और संबद्ध महाविद्यालयों की प्रथम सूची जारी की
जाएगी।
ज्ञातव्य है कि बी एड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र
बेसब्री से अपने नामांकन के लिये सूची की
प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
BNMU: बी. एड. में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन गुरूवार तक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2017
Rating:

