सोमवार की शाम मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में पुलिस पदाधिकारी द्वारा नशे में
धुत दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया.
बताया गया कि एक का नाम अजय पोद्दार घर रहटा टोला वार्ड नंबर 12
जोरगामा तथा दूसरे का नाम गुलाबचंद मंडल पिता छोटेलाल मंडल
घर जयरामपुर मुरलीगंज वार्ड नंबर 10 है. दोनों शराबियों को मुरलीगंज थाना कांड संख्या 277
/ 17 तथा उत्पाद अधिनियम की धारा 341
एवं बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016
के तहत के प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा
भेज दिया गया.
‘शराब चीज ही ऐसी है...’: नशे में धुत दो शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:
