पेटोलियम मूल्य वृध्दि के खिलाफ मधेपुरा में फूंका पीएम का पुतला

Photo: Murari Singh
जन अधिकार छात्र परिषद् मधेपुरा के द्वारा गुरुवार कॊ पेट्रोल और डीज़ल में लगातार मूल्य वृध्दि के विरोध में शहर के कॉलेज चौक से लेकर बस स्टैंड तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि  वर्त्तमान की केंद्र सरकार जनहित के हर मुद्दे पर असफल है। महँगाई लगातार आसमान छू रही है, आम जनमानस त्रस्त है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि इस सरकार में आम जन का जीना दुर्लभ हो गया है।छात्र नेता इंजीनियर मुरारी कुमार ने कहा की जब से बीजेपी की सरकार आयी है तब से हर चीज की मूल्य में बढ़ोतरी हुआ है ।इस सरकार को जब तक नही बदला जाता तब तक देश का विकास संभव नही है। 

प्रदेश महासचिव मिथुन यादव,दीपक यादव ने कहा कि यह  सरकार आम जन विरोधी है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्विद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू, कार्यालय सचिव देवाशीष, उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश, सचिव युवा रंजन, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव जी,जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,सचिव नितीश कुमार,नगर अध्यक्ष विवेक यादव,कार्यकारिणी नगर अध्यक्ष संजीत कुमार आर्या, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन किंग, जिला महासचिव रामप्रवेश कुमार, गौतम कुमार,सोनु बाबु, अजित यादव, सुनील टाइगर्स, आशीष कुमार,विकाश कुमार, मो0 इरफ़ान, मो0 सद्दाम,संजीत कुमार,बमबम कुमार, देवराज, पुष्पेंद्र, इत्यादि सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया ।
पेटोलियम मूल्य वृध्दि के खिलाफ मधेपुरा में फूंका पीएम का पुतला पेटोलियम मूल्य वृध्दि के खिलाफ मधेपुरा में फूंका पीएम का पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.