मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना और सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के सिंगियोन के पास परवाने नदी पर बने
साईफन पुल के समीप एक अज्ञात शव को देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ऐसा लगता है
कि लाश 10 से 12 साल के अज्ञात बालक की है । जिसकी मौत तकरीबन दो तीन दिन पहले ही हुई होगी । लाश कही से बह कर आया जो साईफन
के ऐप्रोच में फंस गया । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक
का मुंह बंद है और लंबे लंबे बाल हैं । मृतक हरे रंग का टी शर्ट पहने हुआ है। पानी
में रहने के कारण लाश आधा से अधिक सड़ गया है और चेहरा भी स्पष्ट नही लग रहा है ।
मधेपुरा: अज्ञात बालक के शव को देखने उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2017
Rating: