बी. एन. मंडल वि. वि.
के स्नातक 2016 प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा हेतु पुन: परीक्षा
प्रपत्र भरने की तिथि 12 सितम्बर तक तय की गयी है ।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार ऐसा इसलिये किया गया है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद परीक्षा फल में जो
तब्दीली की गयी है उसके कारण अब फ़िर से फेल
घोषित छात्रों कॊ फार्म भरने का एक मौका तो दिया ही जाना चाहिये ।
दूसरी ओर स्नातक
प्रथम वर्ष के छात्रों का कहना है कि हमलोगों का फार्म भरने कि तिथि फ़िर से निकाली
गयी है जिसका मतलब है कि अब परीक्षा दशहरे की
छुट्टी के बाद ही होगी । ऐसे में हमलोगों कॊ स्नातक करने में पाँच वर्ष
लगना तय है । बहरहाल परीक्षा की तिथि तो घोषित नही हुई है, जिसका इंतजार छात्रों कॊ है ।
BNMU Alert: फ़िर घोषित हुई परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2017
Rating: