मधेपुरा जिले और
आसपास में बच्चियों के भटकने और खोने की लगातार आ रही ख़बरों के बीच एक और बच्ची के
विगत दस-बारह दिनों से भटक कर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से सूचना मिली है.
मिली जानकारी के
अनुसार करीब बारह वर्षीया यह बच्ची बिहारीगंज प्रखंड परिसर में मंदिर पर रह रही है. बच्ची
मानसिक रूप से काफी कमजोर लगती है और लोगों के द्वारा दिए खाने पर अपना पेट भर रही
है. ये कहाँ से आई है और किसकी बेटी है, किसी को अबतक पता नहीं है और न ही ये खुद
बता पाने में सक्षम है.
हम आपसे फिर अनुरोध
करते हैं कि यदि इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी मिले तो हमें सूचित करें ताकि इसे
इसके घर तक पहुँचाया जा सके.
भटक कर आई मंदिर पर रहकर समय गुजारती है यह बच्ची, मदद की दरकार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2017
Rating: