मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुँचने पर विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव का भव्य स्वागत

मधेपुरा जिले के सिहेंश्वर के लोकप्रिय एवं युवा विधायक डा. रमेश ऋषिदेव के पहली बार मंत्री बनने के बाद पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र लौटने पर सीधे बाबा सिहेंश्वर नाथ के दर्शन को पहुंचे।


सिहेंश्वर मंदिर पहुंचकर मंत्री ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजन कर आरती किया । मंत्री श्री ऋषिदेव का स्वागत सिहेंश्वर प्रखंड के शुरू होते ही शुरू हो गया । कमरगामा में लोगों की भीड़ के कारण वहाँ से सिहेंश्वर पहुँचने में 3 घंटे लग गए । जगह जगह पर लोगों का हुजूम माला लेकर मंत्री के स्वागत में घंटो खड़ा रहा और जैसे ही मंत्री पहुंचे, उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया । लोगों ने मंत्री श्री ऋषिदेव के लिये खुले जीप की व्यवस्था की थी जिससे ही वह सिहेंश्वर पहुंचे । पूजा के बाद मंदिर से निकलने के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे भी फोड़े । वहाँ से मंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए भारी भीड़ के साथ निकले । 

कला भवन के मंच पर कार्यकर्ताओं ने बुके, शाल और पाग पहना कर उनका स्वागत किया । सिहेंश्वर के व्यवसायी अमरनाथ अग्रवाल और सचिदानंद चौधरी ने बुके के साथ उन्हें तलवार भी भेंट किया । सभी दलो के नेताओं ने पहली बार सिहेंश्वर विधानसभा से चुने विधायक को मंत्री का पद मिलने पर बधाई दी । 

अभिनंदन समारोह का संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेंद्र मंडल ने किया । अभिनंदन समारोह के बाद मंत्री श्री ऋषिदेव ने नेताजी  सुभाष चन्द्र बोसबीपी मंडल, भूपेन्द्र नारायण मंडल तथा जन नायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव, सियाराम यादवपंचायती राज के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव, महिला सेल की जिलाध्यक्षा मीना देवी, अकलियत के जिलाध्यक्ष मो. आजाद, किसान सेल के जिलाध्यक्ष अभय मेहता, हम के जिलाध्यक्ष शौकत अली, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी, लोजपा के दिनेश पासवान, सहकारिता जिलाध्यक्ष राम कृष्ण साह, प्रदेश कमिटी के क्रांति यादव, मंजू देवी, राजद के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, भुवनेश्वरी यादव, बैजनाथ  चौहान, मो. सफीक आलम, सिहेंश्वर मुखिया किशोरी सिंह, भवानीपुर मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष पंचायती राज प्रमोद मिश्र, पंसस कमरगामा शंभू मंडल, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, महादलित प्रखंड अध्यक्ष बबलू ऋषिदेव, महिला सेल के प्रखंड अध्यक्ष शिवांगी देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय पाठक, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार, विजय भगत, उमेश झा, संजय स्वर्णकार, विनोद सरदारकार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोट प्रियदर्शीबीईओ  यदुवंश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुँचने पर विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव का भव्य स्वागत मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुँचने पर विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव का भव्य स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.