मधेपुरा जिले के
अलग- अलग स्थानों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। आलमनगर थाना क्षेत्र
के इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी 45 वर्षीय अशोक चौधरी की मौत बुधवार को डूबने से हो गई। मृतक
के घरों में बाढ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद वह घरों के सामान को निकाल कर उंचे
स्थानों पर ले जा रहे थे। इसी बीच वह पानी की तेज धारा में बहते चले गये। स्थानीय
लोगों ने भारी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला।
दूसरी घटना रतवारा
थाना क्षेत्र की है। जहां 42 वर्षीय लाश को बरामद किया गया। थाना क्षेत्र के लुटना टोला
में स्थानीय लोगों ने बाढ के पानी में लाश को तैरते हुआ देखा। जिसके बाद सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में शव की
शिनाख्त मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर
गांव निवासी संतोष झा के रूप में की गई।
रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा में डूबने से दो अधेड़ की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating:
