मधेपुरा जिले के शंकरपुर
प्रखंड क्षेत्र के मौरा खाप गांव के बघला नदी में तेरह वर्षीय रॉकी कुमार की डूबने
से मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी
अनुसार रॉकी धुरगांव निवासी विनोद यादव का पुत्र था । वे अपने ननिहाल मौरा खाप
चन्द्रेश्वरी यादव के यहाँ आये हुए थे। घर के बगल में स्थित बघला नदी में नहाने
गये थे और डूब गए।
घटना की सूचना पर
सीओ ज्ञान प्रकाश, शेराफिम थाना एस आई
रामविलास रमण घटना स्थल पर पहुँचे और समाचार प्रेषण तक खोजबीन जारी थी ।
[Edited by
Mouni]
ननिहाल आए 13 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2017
Rating:
