मधेपुरा में फिर डूबने से तीन की मौत

मधेपुरा। जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में गुरूवार को बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।


पहली घटना कुंजौरी गांव की है। जहां गावं के वार्ड नंबर 01 निवासी 35 वर्षीय सियाराम शर्मा की डूबने से मौत हुई है। मृतक के पिता बासुदेव शर्मा ने बताया कि सियाराम पुश चारे के लिए खेत गया था। पशु चारा लेकर वापस आने के क्रम वह गहरे खाई में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना बड़गांव पंचायत के बढोना वार्ड नंबर 01 की है। जहां 60 वर्षीय महेंद्र यादव की मौत मवेशी चराने के दौरान हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध मवेशी चरा कर वापस घर लौट रहे थे। मवेशी पर सवार वृद्ध बाढ के पानी में गिर गये। जिससे उसकी मौत हो गई।

तीसरी घटना सिंगार पंचायत से जुड़ा है।जहां एक 12 वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गई। मृतका के पिता विनोद मेहरा ने बताया कि उसकी बेटी रूपा बगल में ही एक उंचे स्थान पर बकरी चराने गई थी। जहां उसके पैर फिसलने से वह नीचे लगे पानी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डूबने से तीन लोगों की मौत हुई है। सभी शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार को भी मधेपुरा के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी।
मधेपुरा में फिर डूबने से तीन की मौत मधेपुरा में फिर डूबने से तीन की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.