मधेपुरा
जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी क्षेत्र के बड़गाँव पंचायत के कपसिया
बासा में दो लोगों को शराब के अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस
बाबत रतवारा ओपी प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़गाँव पंचायत
के कपसिया बासा में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है, जिसके बाद छापेमारी को
लेकर कई दिनों से जाल बिछाया गया था. इसी दौरान रविवार को सुबह कपसिया बासा निवासी
अच्छेलाल राम, हरेराम राम पिता स्वर्गीय दामोदर राम के घर पर छापेमारी में
देशी महुआ शराब के 500 ग्राम के 16 पॉकेट बरामद किये गए. जिसके बाद शराब का कारोबार करने
के आरोप में दोनो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
(रिपोर्ट:
प्रेरणा किरण)
शराब के अवैध कारोबार के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2017
Rating: