“सही पैकिंग नहीं रहने पर सेविका को फटकार’ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर कुपोषित अतिकुपोषित धातृ एवं गर्भवती लाभार्थियो के बीच टीएचआर का वितरण किया गया । 

टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण के दौरान कई केंद्रो पर सीसीपीओ उषा रानी ने केन्द्र पर पहुंच अपने सामने सामग्री की जांच-पड़ताल व माप तौल कर वितरण प्रारंभ करवाया । इस दौरान सीडीपीओ प्रखंड के नरदह पंचायत अन्तर्गत पश्चिमी नरदह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 सेविका रीना कुमारी  केंद्र  पर पहुंची जहां सेविका के द्वारा सामग्री की उचित माप तौल कर पैकिंग नही कर रखा गया था. इसके अलावे  और भी अनियमितता पायी गयी. सीडीपीओ  ने  सेविका को फटकार लगायी और अपने सामने सामग्री की माप तौल करवाकर सामग्री पैक करवाया गया और एक धातृ और एक कुपोषित को टीएचआर देकर वितरण प्रारंभ करवाया। निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने केन्द्र संख्या 31 दुहबी सुहबी सेविका ललिता कुमारी व केन्द्र संख्या 49 पुरैनी पूर्वी निषाद टोला सेविका फरजाना खातुन के केन्द्र पर भी टीएचआर वितरण की जांच की।

इस बावत मधेपुरा टाइम्स को जानकारी देते हुए सीडीपीओ उषा रानी ने बताया कि  अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर  56 लाभार्थी, जिसमे कुपोषित 28, अतिकुपोषित 12, धातृ 8 तथा गर्भवती 8 लाभार्थी के बीच व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र पर 28 लाभार्थी के बीच टीएचआर वितरण किया गया। वितरण के दौरान पर्यवेक्षक किरण कुमारी और शांति देवी ने भी केन्द्र पर पहुंचकर वितरण की जांच की।
“सही पैकिंग नहीं रहने पर सेविका को फटकार’ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण “सही पैकिंग नहीं रहने पर सेविका को फटकार’ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.