नागपंचमी के अवसर पर एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन


मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के मुख्य बाजार में बीती रात नागपंचमी के शुभ अवसर पर चौसा विषहरी सेवा संस्था के द्वारा एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया ।


जागरण का उद्धाटन चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भजन से संगीत राज ने किया और उसके बाद दीपा बिहारी ने माता शेरावाली के भजन से शमां में जोश जगा दिया । दीपा बिहारी के बाद बेबी रानी ने अपने भजन में शमां जलाए रखा । मंच संचालन संतोष बिहारी कर रहे थे, वहीं साज को रूपेश कुमार, चन्दन कुमार, पप्पू कुमार, विजय बिहारी, रतन कुमार संभाले हुए थे ।

आयोजककर्ता कुमार राजीव रंजन, संजय कुमार, अरविन्द कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अमित कुमार, कल्लू आदि थे । इस अवसर पर चौसा प्रखंड के भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ० अम्बिका प्रसाद गुप्ता, चन्देश्वरी साह, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, चौसा पश्चिमी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे ।
नागपंचमी के अवसर पर एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन नागपंचमी के अवसर पर एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.