राज्य
मे शराबबंदी को और अधिक सख्त करने के लिए
शराब माफिया और शराबियों पर नकेल कसने के
उद्देश्य से शुक्रवार की रात्रि में मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में असरदार
अभियान चलाया गया.
विभिन्न
चौक चौराहे और मोड़ पर अनुमंडल के सभी अंचल के अंचलाधिकारी
और पुलिस प्रशासन के द्वारा ब्रेथ एनलाइजर मशीन से बाईक सवार और चार पहिया वाहन को
रोक कर ब्रेथ एनलाजर मशीन से जांच की गई प्रशासन
के इस कदम और कारवाई से
शराबियों में हड़कम्प मच गया है । अभियान के दौरान
अंचलाधिकारी चौसा अजय कुमार दुर्गापुर मोड़, अंचलाधिकारी
पुरैनी अशोक कुमार मंडल अंबेदकर चौक, मुख्यालय डुमरैल बस स्टैंड पर अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज उत्पल हिमवान, जय दुर्गे पेट्रोल पंप के समीप बिहारीगंज के अंचलाधिकारी पुलिस बल एवं ब्रेथ एनलाइजर मशीन के
साथ शराबियों की पकड़ हेतु जांच करते पाए गए ।
इस
बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के
निर्देशालोक में अनुमंडल पदाधिकारी के निगरानी में अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी और
संबंधित थाने के एसआई एवं पुलिस बल के साथ एक प्रखंड क्षेत्र में संध्या 6 बजे से
रात 10 बजे तक यह अभियान चलाकर शराबियों पर नकेल कसी जा रही है ।
शराबियों की पकड़ के लिए ब्रेथ एनलाइजर मशीन से रात्रि मे चला अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2017
Rating: