बी. एन. एम. यू. के प्रति कुलपति ने बुधवार कॊ कुलपति कार्यालय और
परिसम्प्दा कार्यालय का निरीक्षण कर वहाँ पाँच कर्मियों कॊ अनुपस्थित पाया ।
जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि परिसम्पदा कार्यालय में तीन दिनो से से उपस्थिति पंजी कॊ अद्यतन तक नही किया गया है ।
जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि परिसम्पदा कार्यालय में तीन दिनो से से उपस्थिति पंजी कॊ अद्यतन तक नही किया गया है ।
इसके उन्होने परिसम्पदा पदाधिकारी कॊ नसीहत दी कि भविष्य
में उक्त पंजी कॊ अद्यतन रखें ।
होगी पूर्व विभागाध्यक्ष के विरुध्द अनुशासनिक कारवाई: उधर स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग कि पूर्व विभागाध्यक्ष
द्वारा विभाग का एक कमरा और एक आलमारी बंद कर चाभी किसी कॊ नही देने के कारण क्लास
बाधित हो रही है । लेकिन प्रतिकुलपति ने इसका संज्ञान लेकर न सिर्फ ताला तोड़ने का
आदेश दिया है बल्कि पूर्व विभागाध्यक्ष के विरुध्द अनुशासनिक कारवाई की भी बात कही है । उन्होने बताया कि कुलानुशासक, परिसंपदा पदाधिकारी, डी एस डब्लू, विभागाध्यक्ष और
वरीय शिक्षक के समक्ष उक्त ताला तोड़कर उपलब्ध सामग्री कॊ सूचीबद्ध करने का निदेश
दिया है ।
बीएनएमयू: औचक निरीक्षण में पाँच वि. वि. कर्मी आज मिले अनुपस्थित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2017
Rating: