बीएनएमयू: औचक निरीक्षण में पाँच वि. वि. कर्मी आज मिले अनुपस्थित

बी. एन. एम. यू. के प्रति कुलपति ने बुधवार कॊ कुलपति कार्यालय और परिसम्प्दा कार्यालय का निरीक्षण कर वहाँ पाँच कर्मियों कॊ अनुपस्थित पाया ।
 
जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि परिसम्पदा कार्यालय में तीन दिनो से से उपस्थिति पंजी कॊ अद्यतन तक नही किया गया है ।

इसके उन्होने परिसम्पदा पदाधिकारी कॊ नसीहत दी कि भविष्य में उक्त पंजी कॊ अद्यतन रखें ।

होगी पूर्व विभागाध्यक्ष के विरुध्द अनुशासनिक कारवाई: उधर स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग कि पूर्व विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग का एक कमरा और एक आलमारी बंद कर चाभी किसी कॊ नही देने के कारण क्लास बाधित हो रही है । लेकिन प्रतिकुलपति ने इसका संज्ञान लेकर न सिर्फ ताला तोड़ने का आदेश दिया है बल्कि पूर्व विभागाध्यक्ष के विरुध्द अनुशासनिक कारवाई की  भी बात कही है । उन्होने बताया कि  कुलानुशासक, परिसंपदा पदाधिकारी, डी एस डब्लू, विभागाध्यक्ष और वरीय शिक्षक के समक्ष उक्त ताला तोड़कर उपलब्ध सामग्री कॊ सूचीबद्ध करने का निदेश दिया है ।
 
बीएनएमयू: औचक निरीक्षण में पाँच वि. वि. कर्मी आज मिले अनुपस्थित बीएनएमयू: औचक निरीक्षण में पाँच वि. वि. कर्मी आज मिले अनुपस्थित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.