मधेपुरा
लोक सभा क्षेत्र से गत चुनाव में बसपा प्रत्याशी गुलजार कुमार उर्फ़ बंटी के पिता मुरहो
निवासी विनय कुमार का देहांत हो चुका है. 71 वर्ष की आयु में उन्होंने मंगलवार को पटना
के एक निजी अस्पताल में अंतिम साँसे ली.
मिली जानकारी
के अनुसार गत सप्ताह अचानक पक्षाघात के बाद उन्हें पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ए.
के. अग्रवाल के क्लिनिक में भर्ती कराया गया. पर उन्हें बचाया न जा सका और बीते मंगलवार
को वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ कर चले गए.
स्व० विनय
कुमार मधेपुरा के जाने माने कॉन्ट्रेक्टर रहे हैं और मधेपुरा में के. बी. वीमेंस कॉलेज
समेत कई अन्य प्रसिद्ध भवन निर्माण में उनका सहयोग रहा है. बीएचयू के छात्र रहे एक
अत्यंत व्यवहारकुशल और सादगी से जीवन व्यतीत करने वाले विनय बाबू के निधन के बाद उनके
पार्थिव शरीर के दर्शन करने दिगंबर प्रसाद यादव, डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी, डॉ. आलोक कुमार, अधिवक्ता धीरेन्द्र झा, जवाहर झा, सोहन
झा समेत सैंकड़ों लोगों का तांता वार्ड नं. 18, रास बिहारी हाई स्कूल के समीप उनके निज
आवास पर लगा रहा. जानने वालों ने स्व० विनय प्रसाद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया
है.
उनका दाह
संस्कार कल उनके पैतृक गाँव मुरहो में संपन्न हुआ.
नहीं रहे विनय बाबू: बसपा नेता को पितृशोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2017
Rating:
