आर्यभट्ट
वि. वि. के तहत मधेपुरा स्थित सरकारी इंजीनीयरिंग कॉलेज के सेकेंड सेमेस्टर के
परीक्षार्थियों की परीक्षा में बुधवार कॊ तीन परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में
निष्काषित किये गये ।
पार्वती
साइन्स कालेज में आयोजित परीक्षा में केन्द्राधिक्षक डॉ राजीव सिन्हा एवं पर्यवेक्षक
डॉ पी एन सिंह के निर्देशन में कदाचारमुक्त परीक्षा हुई । लेकिन छात्रों कॊ ऐतराज
था कि हमलोगों की पढाई पूरी नही हुई है, ऐसे में कदाचार मुक्त परीक्षा भारी पड़ रहा है ।
केन्द्राधीक्षक
ने बताया कि यहाँ लगभग ढाई सौ छात्र परीक्षा दे रहे हैं और प्रशासन ने पुलिस बल तो
प्रतिनियुक्त कर दिया है लेकिन यहाँ कोई दंडाधिकारी उपस्थित नही हैं । ऐसी स्थिति
में परीक्षा लेना मुश्किल हो रहा है । पहले दिन परीक्षा में कदाचार के आरोप में
तीन परीक्षार्थियों कॊ निष्कासित किया गया है ।
मधेपुरा में इंजीनीयरिंग की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी निष्कासित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2017
Rating: