

इन कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कुलसचिव के कार्यालय भवन के बरामदे पर पुराने कागजातों के जमा पड़े बंडलों पर आपत्ति प्रकट करते हुए अनावश्यक कागजातों को हटाने का निर्देश दिया और जरूरत के कागजातों के लिए करीने से रखने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में मोटर साइकिल और साइकिल के लिए स्टैंड बनाने का भी आदेश दिया।
काउंटर खिड़की और परीक्षा विभाग में खिड़की पर लटके छात्रों को देखकर उन्होंने वहां शेड बनाने और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कुलसचिव के कार्यालय भवन के बरामदे पर पुराने कागजातों के जमा पड़े बंडलों पर आपत्ति प्रकट करते हुए अनावश्यक कागजातों को हटाने का निर्देश दिया और जरूरत के कागजातों के लिए करीने से रखने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में मोटर साइकिल और साइकिल के लिए स्टैंड बनाने का भी आदेश दिया।
काउंटर खिड़की और परीक्षा विभाग में खिड़की पर लटके छात्रों को देखकर उन्होंने वहां शेड बनाने और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
BNMU: कुलपति के औचक निरीक्षण में छह कर्मी अनुपस्थित, वेतन काटने का आदेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2017
Rating:
