मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी वार्ड नं. 15, जगजीवन आश्रम निवासी संजय पासवान के महज साढ़े छ: साल के पुत्र रवि कुमार के गत 10 जून से खोने की सूचना है. अभिभावक परेशान है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें.
मधेपुरा टाइम्स को परेशान पिता ने हमारे सक्रिय पाठक अक्षय चौहान के माध्यम से सूचित किया कि परसों दिन में दस-ग्यारह बजे के रवि आसपास खेलने निकला था, फिर लौट कर नहीं आया. रवि काले रंग की टी-शर्ट और नारंगी रंग का हाफ पैंट पहना हुआ है.
मधेपुरा टाइम्स के पाठकों ने ऐसे मामले में हमेशा न्यूज को अधिक से अधिक शेयर कर कई दर्जन अभिभावकों से उनके बच्चों को पहले भी मिलाया है. हम आपसे फिर आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक इसे शेयर करें और यदि किन्ही को इस बच्चे की कोई सूचना मिले तो कृपया पीड़ित पिता के मोबाइल नं. 9973587685 पर सूचित करें.
(नि. सं.)
अपील: कृपया इस बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने में मदद करें...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2017
Rating:
