एसडीएम के द्वारा मधेपुरा प्रखंड और अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आज शुक्रवार को जहाँ पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, वहीँ एसडीएम ने दलालों को भी चेताया ।
एसडीएम संजय कुमार निराला ने सबसे पहले ब्लॉक के विभिन्न ऑफिस का जाजया लिया। इस दौरान आवास पर्यवेक्षक प्रियंका कुमारी, लेखा सहायक अभिषेक सिन्हा, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार और मो. अयूब अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्रम पर्यवेक्षक अनुपस्थित रहे। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कोई भी दलाल पकड़ में नहीं आया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे निरीक्षण के दौरान किसी भी ऑफिस में दलाल के पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम के द्वारा आज किये औचक निरीक्षण के मौके पर सीओ मिथिलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
‘ऑफिस में दलाल मिलने पर केस दर्ज होगा’: एसडीएम का औचक निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2017
Rating:
