मधेपुरा जिला मुख्यालय में मोटरसायकिल चोरों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते दिन में ही एक मोटरसायकिल गायब कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के बस स्टैंड रोड में द्रुवित अस्पताल के सामने से उस समय एक बाइक चोरी हो गई जब नाड़ी मुरहो निवासी पवन शर्मा अपनी भाभी को दिखाने के लिए मधेपुरा के चिकित्सक डॉ. डी. के. सिंह के पास आये थे. पवन अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल ( BR 43 7665) गेट के सामने लगा कर अंदर गये और जब थोड़ी देर में वापस बाहर आये तो मोटरसायकिल गायब देखा.
पुलिस को फोन से घटना की जानकारी दे दी गई है और बताया गया कि चोर की करतूत भी सीसीटीवी में कैद हो गई है. उधर पवन शर्मा ने इस सम्बन्ध में एक आवेदन थाना में दे दिया है.
दिन दहाड़े शहर से चोर ने किया मोटर सायकिल गायब, सीसीटीवी में करतूत कैद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2017
Rating:
