बैद्यनाथपुर से लिटियाही तक जाने वाली 32.8 किमी लंबी सड़क की खस्ताहाल को देखते हुए इसके पुनरुद्धार की योजना स्वीकृत की जा चुकी है ।
इस सम्बन्ध में शीघ्र निविदा प्रकाशित कर बरसात के बाद इस सड़क का पुनरुद्धार किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में शीघ्र निविदा प्रकाशित कर बरसात के बाद इस सड़क का पुनरुद्धार किया जाएगा।
जिलाधिकारी मु सोहैल ने बताया कि यह सड़क सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला होकर गुजरती है। अब तक यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग में था। लिहाजा मरम्मत हेतु आबंटन की कमाई थी। लेकिन अब इसका हस्तांतरण पथ निर्माण विभाग को कराया जा चुका है। इसके पुनरुद्धार की योजना बनाकर भेजी गई तो इसके निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है और तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। 32.8 किमी लंबी इस सड़क में 28 छोटे छोटे पुल भी बनाए जाने हैं। अभी यह सड़क 3.75 मी है जिसे चौड़ा कर 5.5 मी करना है।
तत्काल इस सड़क को मरम्मत कर यात्रा के लायक बनाना है। इसके लिए अधीक्षण अभियंता को कहा गया है।
अच्छी खबर: बैद्यनाथपुर-गम्हरिया-लिटियाही पथ पुनरुद्धार को मिला ग्रीन सिग्नल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2017
Rating:

