
छात्र नेताओं ने लगभग 5 घंटे मुख्य द्वार में ताला बंदी कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। उनकी मुख्य मांगें थी: 1.इंटर की कॉपी जाँच पुनः की जाय 2.बोर्ड के अध्यक्ष को अविलंब बर्खास्त की जाय 3. तीन बिषयो की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाय 4.स्थायी बोर्ड अध्यक्ष की बहाल की जाय 5. 12वीं की परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ न्यायिक जांच की जाय एवम दोषी पर कार्यवाही की जाय।
मौके पर दीपक कुमार छात्र जिला अध्यक्ष, आशीष कुमार पप्पू, अखिलेश कुमार, रोशन कुमार बिट्टू, अमित गुड्डू, गौतम कृष्ण, मोहन मंडल, डॉ0 अशोक यादव, विवेक यादव, भानु प्रताप, राजाजी, पिन्टु कुमार, पतरघट छात्र प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, पतरघट छात्र उपाध्यक्ष प्रणीत कुमार, रामप्रवेश कुमार, अमित कुमार, मुन्ना, अजित, नितीश कुमार, रविंद्र सिंह यादव, वीके आर्यन, रामचंद्र यदुवंशी, राजा कुमार, राणा यादव, युवा रंजन, राजा कुमार राजा, विमल किशोर गौतम, अनिल अनल, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, नूतन सिंह, सहित अन्य जाप नेता मौजूद थे ।

जन अधिकार छात्र परिषद ने किया जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला बंदी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 06, 2017
Rating:
