मधेपुरा के लाल ने किया कमाल: जूनियर वर्ल्ड गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे रितिक राज

मधेपुरा के रितिक राज नेपाल के काठमांडू में आयोजित जूनियर वर्ल्ड गेम्स में भारत को प्रतिनिधित्व करेंगे। निश्चित रूप से इसे मधेपुरा की झोली में एक बड़ी सफलता मानी जायेगी

16 से 19 जून तक चलनेवाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में रितिक राज बास्केट बॉल टीम के अतिरिक्त शॉट पुट में भी भाग लेंगे।

ऋतिक का भारतीय टीम में चुनाव अभी 9 से 11 जून तक अमृतसर में भारतीय ग्रामीण खेल महासंघ द्वारा आयोजित नेशनल रूरल गेम्स में दिखाए गए प्रतिभा के आधार पर किया गया है। यहां रितिक ने शॉट पुट और बास्केटबॉल टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

पायनियर सीड्स में टी एल वी के पद पर कार्यरत परितोष कुमार और नीति कुमारी के पुत्र रितिक अभी दसवीं कक्षा का छात्र है। वह प्रकाश सिनर्जी स्कूल, पेददापुरम, आंध्र प्रदेश में कक्षा छह से ही पढ़ रहा है। खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई में भी बेहतर स्थान बना रहे रितिक का कहना है कि उसे आई ए एस बन कर देश की सेवा करना है।
मधेपुरा के लाल ने किया कमाल: जूनियर वर्ल्ड गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे रितिक राज मधेपुरा के लाल ने किया कमाल: जूनियर वर्ल्ड गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे रितिक राज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.