मधेपुरा जिला के भर्राही ओपी अंतर्गत मधुबन गांव वार्ड नंबर 1 में देर रात भारतीय स्टेट बैंक के एक सीएससी में हुई चोरी.
बताया जाता है कि विवेक कुमार ने पने घर पर स्टेट बैंक का सीएससी खोला है जिसमें रात के करीब 3:00 बजे 8-10 बदमाशों ने बैंक तोड़कर कैमरा, लैपटॉप, प्रिंटर 16000 रूपये कैश ले लिए. बताया कि घर के सदस्य को बाहर से गेट का कुंडी लगा कर बंद कर दिया. अपराधियों ने बाकी घर में भी तोड़ फोड़ किया.
स्टेट बैंक के सीएससी में हुई चोरी, महंगे सामान व कैश गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2017
Rating:
