कई विशिष्ट सुविधाओं से लैश मधेपुरा में एक बड़े निजी अस्पताल ‘द लाइफ केयर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन IMA मधेपुरा के अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश कुमार के द्वारा किया गया. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार मंडल TLCH के प्रशासनिक निदेशक के रूप में आमंत्रित किया गया.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के बाय पास रोड में हीरो शो रूम के निकट अवस्थित द लाइफ केयर हॉस्पिटल एकमात्र संस्थान है जो ICU, NHCU और विभिन्न रोगों के हित को ध्यान में रखकर खोला गया है. यहां पर 24×7 इमरजेंसी सुविधा, RO पानी की सुविधा, डीलक्स वार्ड तथा जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध है. यहां एक छत के नीचे अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा speciality के द्वारा इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर द लाइफ केयर हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाओं से लोग खुश दिखे.
इस अवसर पर रमाकांत प्रसाद यादव ( प्रधानाध्यापक, बैजनाथपुर हाई स्कूल) ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानव्य सेवा का क्षेत्र है, अतः सेवा की भावना को मन में रखते हुए काम करना चाहिए इस अवसर पर अनेकों विशिष्ट गण उपस्थित रहें।
मधेपुरा में खुला आईसीयू समेत कई विशिष्ट सुविधाओं वाला ‘द लाइफ केयर हॉस्पिटल’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2017
Rating: