स्थानीय प्राधिकार कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद नूतन सिंह ने मधेपुरा जिले के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में आभाष आनंद झा को मनोनीत किया है.
बिहार विधान परिषद् की सदस्या और कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद नूतन सिंह ने अपने कार्यालय के पत्रांक GL-03/17 दिनांक 14 मार्च 2017 के द्वारा मधेपुरा जिले के लिए अपने सभी तरह के सरकारी तथा गैर-सरकारी बैठक में भाग लेने एवं कार्यों का देखरेख करने के लिए मधेपुरा पुरानी बाजार वार्ड नं.10 के निवासी आभाष आनंद झा को अपना प्रतिनिधि मनोनीत करते हुए इसकी सूचना मधेपुरा के जिलाधिकारी और कोसी के आयुक्त को भेजी है.

एमएलसी नूतन सिंह के मधेपुरा प्रतिनिधि मनोनीत हुए आभाष आनंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2017
Rating:
