मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित मधेपुरा जिला एवं पूर्णिया जिला की सीमा पर सोमवार की शाम मुरलीगंज थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साइकिल पर ले जा रहे एक कार्टन में 16 बोतल शराब बरामद की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कार्टन में 16 बोतल 900 मिली लीटर शराब रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब जिस पर मेड इन बंगाल और पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए का स्टीकर लगा हुआ था, जब्त किया गया. साइकिल वाला साइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा.
एक अन्य जानकारी के अनुसार मुरलीगंज और पूर्णिया जिला की सीमा पर अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के निकट मकई के खेत से 6 कार्टन अंग्रेजी शराब प्राप्त 900 मिली लीटर की बोतल जानकी नगर (पूर्णियां ) पुलिस भी जप्त कर ले गई है.
16 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब मुरलीगंज में सायकिल से बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2017
Rating:

