मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद के रही में दिन के लगभग डेढ़ बजे अपराधियों द्वारा कई राउंड गोली फायर करने से लोगों में भय व्याप्त हो गया।
उक्त टोला के ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन भरत यादव पिता बीलो यादव शराब पीकर टोले मे गाली गलौज किया था. जिसे ग्रामीणो ने समझाने का प्रयास किया, उसी के विरोध स्वरूप भरत ने अपने अपराधी बहनोई छबिया से दिनदहाड़े गोली चलावाकर लोगों को धमकाया। ग्रामीणो के अनुसार उक्त पंचायत के वार्ड 14 निवासी मुरली यादव, राकेश यादव, बुद्धो यादव समेत अन्य के दरवाजे पर दर्जनो राउंड गोली चलाई गई जिसका खोखा दरवाजे पर बिखरा मिला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई. उक्त बावत थाना अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर गई और वहां से एक बाइक भी बरामद की, पर पुलिस के अनुसार किसी ग्रामीणों ने गोली चलने की बात नहीं बताई।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: दिन-दहाड़े कई राउंड गोली चलने से दहशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2017
Rating: