मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना परिसर में सीओ और थानाध्यक्ष ने प्रखंड के विवादों खासकर जमीन सम्बंधित मामले
के कारण हुए आपसी विवाद को निपटाने के लिए
थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया
।
आयोजित जनता दरबार में अधिकतर सामान्य विवादों का निपटारा किया गया । पंचायतों से आये अधिक विवादित
और संघर्षपूर्ण मामले को जिला भेज दिया गया ताकि उन मामलो का निपटारा बिना किसी
विवाद के हो सके ।
जनता दरबार में मौजूद घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश
कुमार टू और अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने जनता दरबार में आये आवेदनों का बारीकी से अवलोकन कर मामलों का
निष्पादन किया । मौके पर एएसआई पशुपति सिंह, एएसआई
श्रवन कुमार,
अंचल लेखापाल नवल किशोर कुमार, सहित कई आवेदक मौजूद थे ।
थाना में जनता दरबार आयोजित, कई आवेदन निष्पादित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2017
Rating: