
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि 3 महीने बीतने जा रहे हैं लेकिन नोटबंदी से जनता की परेशानी बरकरार है. जन वेदना सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी आने का निमंत्रण भेजा था लेकिन वह नहीं आए. एक खाली कुर्सी दिखाते उन्होंने कहा कि उनकी खाली कुर्सी रखी हुई है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के गोवा के सभा ने कहा था 50 दिन के बाद कोई परेशानी जनता को यदि होगी तो देशवासी जहां मुझे बुलाएंगे वहां पर मैं जाऊंगा. जो सजा जनता देगी मुझे मंजूर होगा. काला धन तो नहीं पकड़ाया न ही काले धन रखने वाले का नाम सामने आया, लेकिन बैंक के कतार में लग कर करीब 50 जनता मर गई, जिनके लिए मोदी जी ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं किए.
धरना में प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष रामनारायण कुमार, शशि भूषण मंडल, शत्रुघन भगत, कामेश्वर सिंह, प्रमोद पप्पू, रहमती खातून, पन्ना लाल यादव, कामेश्वर यादव, कुलदीप यादव, पारो यादव, रमेश यादव, संतोष कुमार झा, विनोद यादव, फरीदा जाम, मनोज यादव, संजय भगत, देव नारायण यादव, अभिषेक आनंद, सूर्य नारायण राम आदि मौजूद थे.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के गोवा के सभा ने कहा था 50 दिन के बाद कोई परेशानी जनता को यदि होगी तो देशवासी जहां मुझे बुलाएंगे वहां पर मैं जाऊंगा. जो सजा जनता देगी मुझे मंजूर होगा. काला धन तो नहीं पकड़ाया न ही काले धन रखने वाले का नाम सामने आया, लेकिन बैंक के कतार में लग कर करीब 50 जनता मर गई, जिनके लिए मोदी जी ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं किए.
धरना में प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष रामनारायण कुमार, शशि भूषण मंडल, शत्रुघन भगत, कामेश्वर सिंह, प्रमोद पप्पू, रहमती खातून, पन्ना लाल यादव, कामेश्वर यादव, कुलदीप यादव, पारो यादव, रमेश यादव, संतोष कुमार झा, विनोद यादव, फरीदा जाम, मनोज यादव, संजय भगत, देव नारायण यादव, अभिषेक आनंद, सूर्य नारायण राम आदि मौजूद थे.
‘पीएम मोदी को मधेपुरा आने का न्यौता भेजा था, पर नहीं आये’: जन वेदना सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 17, 2017
Rating:
