‘बीएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की हो सीबीआई जांच’: जाप का धरना-प्रदर्शन

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा लोकसभा के  सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रस्तावित पूरे बिहार में अनुमंडल स्तर पर धरना कार्यक्रम मधेपुरा में कला भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया.

    कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोहन मंडल ने कहा कि बीएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने, पूरे देश में बेनामी संपत्ति की जांच, पूर्ण शराबबंदी तथा किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य निर्धारित करना भ्रष्टाचार तथा बलात्कार पर नियंत्रण आदि को लेकर जन अधिकार पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता द्वारा संघर्ष का ऐलान कर सरकार को चेतावनी दिया कि सभी सीबीआई से जांच कर संबंधित मंत्री, विधायक, पदाधिकारी व कर्मचारी को जेल में बंद करो, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
    इस कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, डॉ. बी के अरुण, रामकुमार यादव, राजा जी, अरुण कुमार यादव, प्रेम सागर, शंभू अनिल अनल, रविंद्र सिंह यादव, महेश कुमार, गोपी कृष्णा, निर्मल कुमार, मनोज कुमार, विमल किशोर, आशीष कुमार, देवाशीष पासवान, भानु प्रताप, शैलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, रामचंद्र यदुवंशी, पप्पू कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, अशिता खातून, मुकेश कुमार, प्रभात रंजन सिंह, उमेश ऋषिदेव, अनुज कुमार, हिमांशु शेखर, आशीष कुमार पप्पू, पिंटू कुमार, रोशन कुमार, मुन्ना कुमार, ओम कुमार श्रीवास्तव, नितीश विवेक, चंदन पंडित, राजेश, अमित, गुड्डू, दिनकर आदि मौजूद थे.
‘बीएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की हो सीबीआई जांच’: जाप का धरना-प्रदर्शन ‘बीएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की हो सीबीआई जांच’:  जाप का धरना-प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.