भारत के
68वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2017 को लेकर सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर तैयारियां
तेज हो चुकी हैं और इसे लेकर बैठकों का दौर प्रारंभ है.
मधेपुरा जिले के चौसा में आज आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेश्म में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिस में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी अजय कुमार, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रेखा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, अराजपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन,चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिध सचिन कुमार पटवे, चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल आदि
मुख्य रूप से शामिल थे.
बैठक में कई मुख्य प्रस्ताव पारित किये गए. प्रभात फेरी, झंडा तोलन का समय निर्धारित
करना और सलामी की व्यवस्था बेहतर तरीके से करना. प्रखंड में झंडोत्तोलन का समय इस प्रकार रखा गया है. प्रखंड में 9.35 बजे
सुबह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 9.40 बजे, चौसा थाना 9.50 बजे,
राजस्व कचहरी 9.55 बजे, पंचायत भवन ग्राम कचहरी चौसा पश्चिमी 10.00 बजे,
जनता उच्च विद्यालय 10.05 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र 10.10 बजे,
मध्य विद्यालय चौसा 10.15 बजे, कन्या मध्य विद्यालय 10.20 बजे,
पशु चिकित्सा 10.25 बजे, पंचायत भवन ग्राम कचहरी चौसा पूर्वी 10.30 बजे, व्यापार मंडल 10.35 बजे और बाबा विशु राउत कॉलेज में 10.40
बजे निर्धारित किया गया है.
68वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू: चौसा में बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2017
Rating:

