मधेपुरा
जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गाँव में युवाओं
द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर के द्वारा फीता काट कर किया.
इस
दौरान आपदा मंत्री ने मैदान में बल्लेबाजी कर भी उद्घाटन किया, जहां मैनहा बनाम
भपटियाही के बीच खेल का शुभारम्भ किया गया. मौके पर आपदा मंत्री प्रो0 चंद्रशेखर
ने कहा कि खेल हमारे युवाओं की मानसिक क्रियाशीलता को आगे की ओर बढ़ाता है तथा यही
हमारे समाज के युवाओं को आगे चलकर सही मार्ग पर चलने की दिशा दिलाता है. आज
मधेपुरा के खिलाड़ी राज्यस्तर और देश्स्तर पर सम्मानित हो रहे हैं. खेल से मानसिक
तनाव दूर तथा शारीरिक व्यायाम आदि होता है जिस से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता
है. इसीलिए खेल हमारे जीवन में जरूरी है.
उन्होंने घोपा पिचिंग सड़क मार्ग से औराही
गांव समेत चिति पिचिंग सड़क मार्ग में जोड़ने की बात कही. मौके पर आलोक कुमार
मुन्ना, डॉक्टर राजेश रतन, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, राष्ट्रीय
जनता दल के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र यादव, श्रीनगर के प्रो० अमरेंद्र यादव,
परमानंदपुर के प्रो० योगेंद्र प्रसाद यादव उर्फ तूफानी, मनोहर यादव, सुरेश यादव
बेलोखारी, श्री देव नारायण यादव, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मिथिलेश कुमार यादव,
रामकृष्ण यादव, अमरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव आदि कई ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्टर: लालेंद्र कुमार)
मधेपुरा: मंत्री ने बल्लेबाजी कर किया सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2017
Rating: